Raids in Bihar: बिहार समेत 5 राज्यों में NIA की छापेमारी, आतंकी साजिश की जांच

Anjali Kumari
1 Min Read

Raids in Bihar:

पटना, एजेंसियां। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार समेत देश के पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश से जुड़े मामलों में सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया। कुल 22 स्थानों पर रेड की गई, जिनमें बिहार में 8, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक, उत्तर प्रदेश में 2 और जम्मू-कश्मीर में 9 ठिकानों पर कार्रवाई हुई।

Raids in Bihar: मोहम्मद इकबाल और रिजाबुल के घर NIA की छापेमारी

बिहार के कटिहार जिले में सेमापुर थाना के सुखासन इलाके में मोहम्मद इकबाल और रिजाबुल के घर पर NIA ने छापेमारी की। रिजाबुल अभी जेल में है, जबकि मोहम्मद इकबाल को पहले आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए की टीम ने परिवार वालों से भी पूछताछ की। एनआईए के साथ स्थानीय पुलिस भी इस छापेमारी में मौजूद रही। अधिकारियों ने बताया कि जांच में टेरर फंडिंग और पाक कनेक्शन की संभावनाओं की भी समीक्षा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

एनआईए के नये प्रमुख की नियुक्ति की जांच करे निर्वाचन आयोग : टीएमसी नेता साकेत गोखले


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं