PM Modi claims in Begusarai:
बेगूसराय,एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए के लिए जनता से वोट मांगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने छठ महापर्व के मौके पर लोगों का आशीर्वाद लेने के साथ ही शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण और पद्म भूषण सम्मान मिलने का जिक्र किया।
मोदी ने कहा
मोदी ने कहा कि बेगूसराय की धरती नए उत्साह से भरी है और नौजवानों का जोश, बहनों-बेटियों का आशीर्वाद एनडीए की ताकत है। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने एक वोट की ताकत को समझें और बिहार को समृद्ध बनाने में योगदान दें। पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज को सुशासन में बदला गया और अब इसे विकास की ओर ले जाने का समय है।
राजद और कांग्रेस पर कसा तीखा हमला
उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये पार्टियां हमेशा अपने स्वार्थ में लिप्त रहीं, टिकट बेचने और घोटाले करने का काम करती रहीं। जंगलराज के दौरान बिहार के उद्योगों पर ताले लगे और युवाओं का भविष्य अधर में पड़ा। मोदी ने एनडीए सरकार को विकास की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि औद्योगीकरण और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सुशासन और कानून का राज जरूरी था।
पीएम ने कहा
पीएम ने कहा कि राजद और कांग्रेस संवेदनहीन हैं और उनकी नीतियों ने बिहार की समस्याओं का समाधान कभी नहीं किया। इस मौके पर उन्होंने जीएसटी सुधार और रोजगार सृजन के महत्व को भी रेखांकित किया। मोदी ने जनता से अपील की कि बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बने, ताकि सुशासन और समृद्धि का सफर जारी रहे।
इसे भी पढ़ें
PM Modi in Samstipur: बिहार में मोदी ने लालू पर कसा तंज, कहा 100 साल तक आने नहीं देंगे जंगल राज



