PM Modi arrives at Karpoori:
समस्तीपुर, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज थोड़ी देर पहले समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचे। पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद संजय कुमार झा और एनडीए के अन्य कई नेताओं ने भव्य तरीके से किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।पीएम मोदी ने सबसे पहले कर्पूरी ग्राम में समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के निवास स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की जयंती और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री का बिहार में चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय के लिए दो बड़ी चुनावी सभाओं की रूपरेखा साझा की। बाद में, 30 अक्टूबर को उनका अगला चरण मुजफ्फरपुर और छपरा में रैलियों को संबोधित करना तय है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, पीएम मोदी का यह दौरा NDA के लिए चुनावी माहौल को उत्साहित करने और पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जोड़ने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों और समर्थकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
स्थानीय लोगों और समर्थकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कर्पूरी ग्राम में सुरक्षा और सुव्यवस्था का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया।
इस दौरे के दौरान मोदी ने बिहार के विकास, रोजगार और जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर जोर देने की भी संभावना जताई। उनका यह पहला चुनावी दौरा आगामी विधानसभा चुनाव में NDA की रणनीति को सशक्त करने का एक प्रमुख हिस्सा माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Rahul Gandhi Bihar Visit: 6 जून को बिहार आयेंगे राहुल गांधी, 5 महीने में 5वां दौरा



