Muzaffarpur suicide incident
मुजफ्फरपुर। जिले के सकरा थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। मिश्रौलिया गांव के वार्ड संख्या चार में एक पिता ने अपने बच्चों के साथ जान देने की कोशिश की, जिसमें पिता समेत तीन बेटियों की मौत हो गई, जबकि दो बेटे किसी तरह बच गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
क्या है मामला?
मृतक की पहचान अमरनाथ राम के रूप में हुई है, जो रूपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के मिश्रौलिया गांव के निवासी थे। पुलिस के अनुसार, घटना देर रात की है। अमरनाथ राम की पत्नी का करीब एक वर्ष पहले निधन हो चुका था, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रह रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक और आर्थिक परेशानियों ने भी उन्हें अंदर से तोड़ दिया था।
सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल घटना के पीछे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
