Fire in Patna
पटना, एजेंसियां। राजधानी पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाली चेक पोस्ट के पास शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही गोदाम कर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक वाहन मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय गोदाम के अंदर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। यदि उस वक्त लोग अंदर होते, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। आग बुझाने के दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
पुलिस भी रही मौके पर मौजूद
आग की सूचना मिलते ही बाईपास थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। दमकलकर्मी क्रेन और हाइड्रोलिक उपकरणों की मदद से आग बुझाते नजर आए।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
फायर ऑफिसर दयानंद सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया है, क्योंकि गोदाम मालिक की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम में फायर सेफ्टी के जरूरी मानकों का पालन नहीं किया गया था। इस संबंध में गोदाम मालिक से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

