JDU releases second candidate list: जेडीयू ने जारी की दूसरी उम्मीदवार सूची, 44 प्रत्याशियों को मिला टिकट

Juli Gupta
2 Min Read

JDU second candidate list:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। फर्स्ट फेज के नामांकन की अंतिम तिथि से पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी की है, जिसमें कुल 44 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पहले ही जेडीयू ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस चुनाव में जेडीयू कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि 2020 में पार्टी ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 43 सीटों पर जीत हासिल की थी।

प्रमुख उम्मीदवार और सीटें

इस लिस्ट में धमदाहा से लेसी सिंह, गोपालपुर से बुलो मंडल, रूपौली से कलाधर मंडल, कदवा से दुलालचंद्र गोश्वामी, मनिहारी अजजा से शंभु सुमन और बरारी से विजय सिंह निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। गोपालपुर सीट पर निवर्तमान विधायक गोपाल मंडल ने विरोध किया था और सीएम आवास पर धरना भी दिया था, लेकिन जेडीयू ने बुलो मंडल को टिकट देकर विवाद को हल किया है।

सीटों का वर्गीकरण

जेडीयू की इस सूची में सीटों का सामाजिक वर्गीकरण इस प्रकार है: मुस्लिम-4, पिछड़ा वर्ग-37, अति पिछड़ा वर्ग-22, सवर्ण वर्ग-22, अनुसूचित जाति-15 और अनुसूचित जनजाति-1। इससे पार्टी ने जातिगत संतुलन को ध्यान में रखते हुए टिकट बांटे हैं।

महिला उम्मीदवारों की सूची

कुल 13 महिलाओं को जेडीयू ने टिकट दिया है। इसमें शालिनी मिश्रा (केसरिया), श्वेता गुप्ता (शिवहर), मीना कामत (बाबूबरही), शीला मंडल (फुलपरास), सोनम रानी सरदार (त्रिवेणीगंज), शगुफ्ता अजीम (अररिया), लेसी सिंह (धमदाहा), मनोरमा देवी (बेलागंज), विभा देवी (नवादा), कविता साह (मधेपुरा), कोमल सिंह (गायघाट), अश्वमेध देवी (समस्तीपुर) और रवीना कुशवाहा (विभूतिपुर) शामिल हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने दोनों लिस्टों के प्रत्याशियों पर मुहर लगाते हुए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया है। जेडीयू इस बार भी अपने गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में मजबूती के साथ उतरेगी।

इसे भी पढ़ें

शिवसेना उद्धव गुट की दूसरी लिस्ट जारी, 15 प्रत्याशी और उतारे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं