Farmers protest Gujarat:
गांधीनगर, एजेंसियां। गुजरात में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के दो नेताओं की गिरफ्तारी ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों के हित में आवाज उठाने के जुर्म में प्रवीण राम और राजू करपड़ा को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 30 वर्षों से राज्य पर शासन कर रही पार्टी अहंकार में डूबी हुई है और अब उसने जनता के खिलाफ दमन की नीति अपनाई है।
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा
केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में गुजरात में 1985 में कांग्रेस के 149 सीट जीतने और उसके बाद हुए किसान आंदोलन का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने भी अहंकार में आकर आंदोलन दबाया था, लेकिन अगले चुनाव में उसे जनता ने उखाड़ फेंका। इसी तरह, केजरीवाल ने चेतावनी दी कि गुजरात की जनता अगले चुनाव में बीजेपी को भी उखाड़ फेंकेगी।
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए कहा
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि राज्य में तीन दशकों से सत्ता में होने के बावजूद किसानों, व्यापारियों और युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे गिरफ्तार कर दिया जाता है। सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी एक जैसी हो गई हैं, इसलिए केवल AAP ही लोगों की उम्मीद बनकर उभर रही है।
गुजरात में किसानों का विरोध
गुजरात में किसानों का विरोध और AAP नेताओं की गिरफ्तारी राज्य की सियासी गर्माहट बढ़ा रही है। विपक्षी दलों ने इसे सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का अवसर बताया है। केजरीवाल और सिसोदिया के बयान ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जबकि AAP खुद को जनता का प्रतिनिधि बताकर विपक्षी भूमिका में मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश कर रही है।
इस मामले ने गुजरात में किसान आंदोलनों और राजनीतिक दलों की भूमिका को फिर से चर्चा में ला दिया है, और आगामी चुनावों में इसका सियासी असर दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें
AAP का बड़ा आरोप: कांग्रेस-BJP ने मिलकर रची केजरीवाल को हराने की साजिश



