Rabri Devi residence news
पटना, एजेंसियां। पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड के लालू–राबड़ी आवास को खाली किए जाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। आरजेडी की ओर से बंगला खाली करने को लेकर पहले जहां इनकार की बातें सामने आई थीं, वहीं अब आधी रात में सामान शिफ्टिंग की खबरों ने विवाद को और हवा दे दी है।
नीरज कुमार ने उठाये सवाल
जेडीयू के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) नीरज कुमार ने इस मामले पर गंभीर सवाल उठाते हुए भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का परिवार इस बंगले में रह रहा था। राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह आवास आवंटित था और नेता प्रतिपक्ष का दर्जा कैबिनेट मंत्री के समकक्ष होता है। आगे एमएलसी ने पत्र में उल्लेख किया कि इस दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी सरकारी सामान और सुविधाओं जैसे पंखे, एसी, गीजर, फर्नीचर, बाथरूम फिटिंग्स, कमोड, दरवाजे, खिड़कियां, पर्दे आदि—की सूची विभाग के पास मौजूद है। ऐसे में बंगला खाली होने की स्थिति में यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी सरकारी संपत्तियां सुरक्षित हों।
नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव द्वारा पूर्व में लगाए गए आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि यदि परिवार की अनुपस्थिति में सामान हटाया गया, तो भविष्य में यह आरोप लगाया जा सकता है कि सरकारी सामग्री विभागीय लापरवाही या साजिश के तहत हटाई गई। इससे अनावश्यक राजनीतिक विवाद खड़ा हो सकता है।
एमएलसी ने भवन निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि पूरी प्रक्रिया की विधिवत निगरानी कराई जाए, परिसंपत्तियों का भौतिक सत्यापन हो और साथ ही दस्तावेजीकरण भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके।
