Bihar government:
पटना,एजेंसियां। बिहार सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए सितंबर माह में तीन महत्वपूर्ण भवनों का उद्घाटन करने जा रही है। ये तीन बड़े तोहफे हैं – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय, और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नए भवन।
Bihar government: SDRF मुख्यालय का समृद्ध विकास:
बीहटा के दिलावरपुर में 25 एकड़ भूमि पर 287.52 करोड़ रुपए की लागत से SDRF मुख्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसमें प्रशासनिक भवन, क्वार्टर मास्टर स्टोर, ट्रेनिंग ब्लॉक और हेड कॉन्स्टेबल व डिप्टी कमांडेंट आवास शामिल हैं। परिसर में राष्ट्रीय स्तर का आधुनिक स्विमिंग पूल और प्रशिक्षकों तथा जवानों के लिए अत्याधुनिक आवासीय व प्रशिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
Bihar government: बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का आधुनिक स्वरूप:
विश्वविद्यालय परिसर में डेयरी इंजीनियरिंग भवन, प्रशासनिक ब्लॉक, पशु प्रयोगशाला, फीड विश्लेषण लैब, यूजी/पीजी हॉस्टल, कुलपति आवास सहित 14 भवन तैयार किए गए हैं। छात्रों के लिए आधुनिक हॉस्टल और 1200 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी विकसित किया जा रहा है। निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग फीचर्स का विशेष ध्यान रखा गया है।
Bihar government: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण:
मोइन-उल-हक स्टेडियम के समीप 20.5 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे साइंस सिटी में 47 विज्ञान प्रदर्श पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। कुल पांच गैलरियों में 269 विज्ञान प्रदर्श स्थापित किए जाएंगे। यह सुविधा युवा पीढ़ी में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Bihar government: राज्य में शिक्षा, विज्ञान और आपदा प्रबंधन को मिले नया आयाम
इन तीन परियोजनाओं के उद्घाटन से बिहार में आधुनिकता और समग्र विकास को मजबूती मिलेगी। सरकार ने सभी कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें
Patna High Court: पटना हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, शिक्षक बहाली में धांधली का मामला गर्म

