BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 2nd Inter Level Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। इस भर्ती में कुल पदों की संख्या पहले 12,199 थी, जिसे बढ़ाकर 23,175 कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी 15 अक्टूबर से 27 नवंबर तक BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले ही आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फॉर्म फिर से जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
पदों का वितरण:
कुल 23,175 पदों में से 10,142 अनारक्षित हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,212, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 219, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3,974 और पिछड़े वर्ग (BC) के लिए 2,562 पद आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 767 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 229 पद हैं। कुल महिलाओं के लिए 7,394 पद आरक्षित किए गए हैं।
योग्यता और आयु सीमा:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग की योग्यता भी जरूरी है। आयु सीमा 18 से 37 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया:
आवेदक BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, विवरण दर्ज करके आवेदन फॉर्म भर
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: BSSC CGL के 1481 पदों पर आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
