Amrit Bharat Express: बिहार को सौगात, सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, 8 अगस्त स चलेगी, अमित शाह दिखायेंगे हरी झंडी

Juli Gupta
3 Min Read

Amrit Bharat Express:

सीतामढ़ी, एजेंसियां। बिहार के लिए एक और बड़ी सौगात है। सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मौके पर गृह मंत्री शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे।

ट्रेन की समय सारिणी तयः

जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बताया कि रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नई दिल्ली में रेल भवन में उनसे मुलाकात के बाद इस ट्रेन के संचालन को मंजूरी दी। रेलवे बोर्ड ने बुधवार को हुई बैठक में ट्रेन की समय-सारणी भी तय कर दी है।

ट्रेन की समय-सारणी और ठहरावः

फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सीतामढ़ी से रात 10:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव चिपयाना बुजुर्ग (गाजियाबाद), कानपुर, बाराबंकी जंक्शन और पनियहवा स्टेशनों पर होगा, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

धार्मिक और आर्थिक महत्वः

संजय झा ने बताया कि यह ट्रेन न केवल सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि मां जानकी के प्राकट्य स्थल पुनौराधाम में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा देगी। यह ट्रेन धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बिहार के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। रेल मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में जरूरत के अनुसार ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाई जा सकती है।

अमृत भारत योजना का हिस्साः

यह ट्रेन केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य देशभर में आधुनिक, तेज और सुविधाजनक रेल सेवाओं को बढ़ावा देना है। चुनावी वर्ष में यह कदम बिहार में विकास के एजेंडे को मजबूत करने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सीतामढ़ी के लिए गौरव का क्षणः

पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास और नई ट्रेन का उद्घाटन सीतामढ़ी के लिए गौरव का क्षण है। यह कदम न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें

हाथियों की ट्रेन से टक्कर के बाद झारखंड-बंगाल में रेलवे सेवा बाधित, यात्री परेशान

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं