Bihar Government: बिहार सरकार के कौशल विकास योजना के कोर्स में धोखाधड़ी,जॉब के नाम पर बच्चों के साथ ठगी

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Government:

छपरा, एजेंसियां। परसा के कुछ युवाओं ने बिहार सरकार के कौशल विकास योजना के तहत छह महीने का GDA कोर्स पूरा करने के बाद जॉब दिलाने के नाम पर हैदराबाद में उत्पीड़न और प्रताड़ना का सामना किया। पीड़ित छात्रों ने परसा थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्रों में संजीव कुमार, राहुल कुमार और चंदन कुमार शामिल हैं।

Bihar Government: संस्थान की गड़बड़ियां

छात्रों को संस्थान ब्रज वर्क आरटीडी ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक डॉ. विश्वकर्मा शर्मा ने जॉब और BSc नर्सिंग सर्टिफिकेट के नाम पर एग्रीमेंट कराया। सैलरी 24,800 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया, लेकिन हैदराबाद पहुँचने पर उन्हें केवल पांच से पंद्रह हजार रुपये पर रखा गया और गाली-गलौज व धमकियां दी गई।

Bihar Government: कमरे में भरा गया 15 छात्र

छात्रों को एक कमरे में रखकर भटकाया गया और संस्थान ने अतिरिक्त पैसे की मांग की। कई छात्रों को चयनित करने के बावजूद अस्पताल ने उन्हें लेने से मना कर दिया क्योंकि बिहार सरकार ने एसेसमेंट परीक्षा समय पर नहीं कराई।

Bihar Government: थाने में मामला दर्ज, जांच जारी

परसा थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कुल मिलाकर यह मामला छात्रों के साथ ठगी और उत्पीड़न की गंभीर घटना के रूप में सामने आया है।

इसे भी पढ़ें

नीतीश कुमार ने राजगीर में विकास परियोजनाओं की समीक्षा, चुनाव की तैयारी जोरों पर 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं