Madhepura assembly seats: मधेपुरा की चार विधानसभा सीटों पर जेडीयू, राजद और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

Juli Gupta
2 Min Read

Madhepura assembly seats:

मधेपुरा, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मधेपुरा जिले की चार विधानसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिले में कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं और इन चार सीटों पर मुख्य टक्कर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नवीन निषाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के बीच है।

आलमनगर विधानसभा में पांच निर्दलीय उम्मीदवार है

आलमनगर विधानसभा में पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव, वीआईपी के नवीन निषाद और जन सुराज पार्टी के सुबोध कुमार सुमन के बीच है। यहां त्रिकोणीय टक्कर चुनावी दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है।बिहारीगंज विधानसभा में कुल सात उम्मीदवार हैं। इस सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू के निरंजन कुमार मेहता और राजद की रेणु कुमारी के बीच सीधे मुकाबले का रूप लेता दिख रहा है। इस सीट पर वीआईपी का प्रभाव सीमित माना जा रहा है।

सिंघेश्वर विधानसभा में आठ उम्मीदवार है

सिंघेश्वर विधानसभा में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां प्रमुख टक्कर राजद के चंद्रहास चौपाल और जेडीयू के रमेश ऋषि के बीच है। अन्य निर्दलीय और छोटे दलों के उम्मीदवारों का प्रभाव सीमित दिखाई दे रहा है।मधेपुरा विधानसभा में कुल 12 उम्मीदवार हैं। इस सीट पर जेडीयू की कविता कुमारी साहा और राजद के प्रोफेसर चंद्रशेखर के बीच मुख्य मुकाबला है, वहीं निर्दलीय प्रणव प्रकाश भी इसमें भागीदार हैं। यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला सीट के नतीजों को बेहद रोमांचक बना सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है

विशेषज्ञों का मानना है कि मधेपुरा की चारों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के चलते वोट शेयर बंटने की संभावना है, जिससे नतीजे नजदीकी और अप्रत्याशित हो सकते हैं। चुनावी रणनीति और स्थानीय प्रभाव इन सीटों पर निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Bihar Elections 2025: नालंदा, राजगीर और हिलसा में जदयू के तीन स्टार उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Share This Article