CM Nitish Kumar:
गोपालगंज, एजेंसियां। बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज में दो जनसभाओं को संबोधित किया। पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे सीएम नीतीश के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे। पहली सभा भोरे विधानसभा के जीए उच्च विद्यालय खेल मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित हुई, जबकि दूसरी सभा बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल मांझा के मैदान में दोपहर 12:30 बजे हुई। इन सभाओं में एनडीए के छह उम्मीदवार भी शामिल हुए।
सीएम नीतीश ने मंच से कहा
सीएम नीतीश ने मंच से कहा कि बिहार में 2005 से पहले राज्य में कोई विशेष विकास नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, “हमारे आने के बाद महिलाओं के लिए योजनाओं की शुरुआत हुई। पिछली सरकारों ने महिलाओं के लिए कोई ठोस काम नहीं किया।” उन्होंने सोलर एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने की बात करते हुए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि शहर और गांव की छतों पर सोलर पैनल लगवाना सुनिश्चित करें और इसे कभी न भूलें।
नीतीश ने अपने भाषण में कहा
नीतीश ने अपने भाषण में एनडीए सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि सड़क, पुल, बिजली, पानी और शिक्षा के क्षेत्र में कई विकास कार्य किए गए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि एनडीए सरकार ने गरीबों और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू की हैं, जो पिछली सरकारों ने कभी नहीं की।सभा में उपस्थित लोगों ने सीएम के भाषण को उत्साहपूर्वक सुना और विकास योजनाओं के लिए समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि बिहार के हर हिस्से में योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और सोलर पैनल जैसे पर्यावरण हितैषी कदमों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है।
गोपालगंज की ये रैलियां आगामी चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं, क्योंकि सीएम नीतीश ने विकास और महिला कल्याण के मुद्दों पर जोर देकर मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Bihar Elections 2025: थमा प्रचार का शोर, दूसरे चरण की 122 सीटों पर अब मतदाताओं की बारी
- Bihar Election 2025: रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग पर नीतीश कुमार बोले – “बिहार ने रचा नया इतिहास, लोकतंत्र को किया सलाम”
- Nitish Kumar: मोतिहारी चुनावी जनसभा में नीतीश कुमार का हुंकार: “विपक्ष के झांसे में न आएं, बिहार के विकास के लिए NDA को वोट दें”



