EOU social media action : सोशल मीडिया पर EOU की बड़ी कार्रवाई – 184 विवादित पोस्ट की पहचान, 21 पर दर्ज हुई FIR

Anjali Kumari
2 Min Read

EOU social media action:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट पर अब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सख्त रुख अपनाया है। EOU की विशेष यूनिट ने राज्यभर में 184 आपत्तिजनक और सांप्रदायिक पोस्ट तथा हैंडल की पहचान की है, जिनमें मुजफ्फरपुर जिले के भी चार मामले शामिल हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद इन पोस्ट्स के जरिए धार्मिक और जातीय आधार पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी।

21 मामलों में दर्ज हुई FIR:

ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के मुताबिक, अब तक 67 लिंक और 25 हैंडल्स के खिलाफ 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन पोस्टों पर अवमानना और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ईओयू ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने और सांप्रदायिकता फैलाने के इरादे से की गई पोस्टिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चार यूट्यूब चैनलों पर आईटी एक्ट की धाराएं लगेंगी:

ईओयू ने चार यूट्यूब चैनलों को भी चिह्नित किया है जो लगातार धार्मिक और जातीय आधार पर मतदाताओं को भड़काने वाले गाने और वीडियो अपलोड कर रहे थे। इन चैनलों पर आईटी एक्ट की धारा 69 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

फेक न्यूज और एआई जेनरेटेड वीडियो पर भी नजर:

अब तक 17 एआई जनरेटेड फेक वीडियो लिंक को हटाया गया है। वहीं, दो यूट्यूब चैनलों पर बार-बार फेक न्यूज पोस्ट करने का आरोप लगा है, जिनके खिलाफ ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

70 सोशल मीडिया प्रोफाइल की पहचान:

ईओयू ने बताया कि कुल 40 सोशल प्लेटफॉर्म, 28 यूट्यूब चैनल और 70 प्रोफाइल को आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने का दोषी पाया गया है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ब्लॉकिंग और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनावी माहौल शांत और निष्पक्ष बना रहे।

इसे भी पढ़ें

Bihar Chunav 2025: अनंत सिंह अब जेल से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी संभालेंगी प्रचार का मोर्चा


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं