Electricity Department engineer Vivekananda: बिहार में बिजली विभाग के इंजीनियर विवेकानंद के ठिकानों पर EOU की रेड, पटना-समस्तीपुर-सीवान में एक साथ कार्रवाई

Anjali Kumari
1 Min Read

Electricity Department engineer Vivekananda:

पटना, एजेंसियां। बिहार के समस्तीपुर में तैनात बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पटना, समस्तीपुर और सीवान में उनके 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हो रही है।

पटना में फ्लैट, सीवान में घर पर रेडः

पटना के दानापुर स्थित रूपसपुर के काश्यप ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर-601 में EOU की टीम रेड कर रही है। वहीं सीवान के आंदर ढाला के पास इंजीनियर विवेकानंद के घर पर भी छापेमारी जारी है।

EOU की 5 टीमें कर रहीं कार्रवाईः

छापेमारी के दौरान दस्तावेजों की जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। EOU की इस छापेमारी से विभाग में हड़कंप मच गया है। अभी जांच जारी है और टीमों द्वारा सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Electricity connections: नए बिजली कनेक्शन पर बढ़ा बोझ: उपभोक्ताओं को चुकाने होंगे 5000 रुपये ज्यादा


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं