Encounter in Patna:
पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना बीती रात की है। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से रोशन शर्मा जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए PMCH में भर्ती कराया गया है।
रोशन को गिरफ्तार कर थाना लाया जा रहा थाः
पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया कि फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस जहानाबाद के कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को गिरफ्तार कर थाने ला रही थी। रास्ते में रोशन ने टॉयलेट के बहाने गाड़ी से उतरकर एक सिपाही की पिस्टल छीनने की कोशिश की और भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जो रोशन के पैर में लगी।
4 देसी कट्टा और 100 गोलियां बरामदः
रोशन शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने 4 देसी कट्टा, एक पिस्टल, करीब 100 कारतूस और 1.67 लाख रुपये बरामद किए हैं। घटना के बाद FSL की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अब रोशन के सहयोगी हरेंद्र उर्फ कक्कू की तलाश में कुरकुरी गांव में छापेमारी कर रही है।
रोशन पर डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्जः
SSP कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया को बताया कि रोशन शर्मा के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले पटना, जहानाबाद, झारखंड और पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। रोशन रामकृष्ण नगर बस स्टैंड पर हुए एक हत्या के मामले में भी आरोपी है।
इसे भी पढ़ें
Encounter in Gumla: 15 लाख का इनामी PLFI सुप्रीमो मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर

