Election Commission: मोकामा गो’लीकां’ड पर निर्वाचन आयोग ने DGP और पटना DM से मांगी रिपोर्ट

1 Min Read

Election Commission:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के मामले पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने बिहार के DGP और पटना DM से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

जांच के निर्देशः

निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि मोकामा की इस घटना की पूरी जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ। आयोग ने कहा कि ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने के साथ-साथ चुनावी माहौल को भी प्रभावित करती हैं।

राजनीतिक हलचल तेजः

रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और विभिन्न दल इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Election Commission: चुनाव आयोग का निर्देश: बिहार चुनाव में बिना प्रमाणन कोई प्रिंट विज्ञापन नहीं प्रकाशित होगा

Share This Article
Exit mobile version