Eastern Mokama block erosion: भीषण कटाव की चपेट में मोकामा प्रखंड का पूर्वी इलाका, औन्टा गांव पर गहराया संकट

Anjali Kumari
1 Min Read

Eastern Mokama block erosion

मोकामा, एजेंसियां। मोकामा प्रखंड का पूर्वी इलाका भीषण कटाव की चपेट में आ गया है। गंगा नदी के उग्र रूप के कारण सीआरपीएफ घाट से लेकर आदर्श ग्राम औन्टा तक का क्षेत्र तेज़ी से कटाव झेल रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि सीआरपीएफ का शौर्यवन पहले ही गंगा नदी के गर्भ में समा चुका है।

औन्टा ग्राम पर कटाव का बड़ा खतरा

अब औन्टा ग्राम पर भी कटाव का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। गंगा के लगातार बढ़ते प्रकोप से गांव में हाहाकार की स्थिति बन गई है। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो गांव की आबादी, घर और खेती योग्य भूमि को भारी नुकसान हो सकता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभागों को पत्र लिखकर कटाव रोकने के लिए तत्काल सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते तटबंध मजबूत करने और कटाव-रोधी कार्य नहीं हुए तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

Share This Article