Kartik Purnima in Patna:
पटना, एजेंसियां। पटना में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद लोगों ने घाटों पर पूजन-अर्चन और दान का कार्य किया।
आसपास भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति:
पटना के मरीन ड्राइव, दीदारगंज, गांधी सेतु और जेपी सेतु के आसपास भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं की भीड़ में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थीं। वाहनों की लंबी कतारों से लोगों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी।
प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए एहतियातन कदम उठाए थे। मंगलवार रात से ही अशोक राजपथ इलाके में वाहनों के आवागमन पर सुबह 11 बजे तक रोक लगा दी गई थी और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। बावजूद इसके भारी भीड़ और वाहनों की संख्या के कारण जाम से राहत नहीं मिल सकी।
इसे भी पढ़ें



