CM Nitish Kumar: बिहार में फिर बनेगा युवा आयोग, सीएम नीतीश ने की घोषणा [Youth Commission will be formed again in Bihar, CM Nitish announced]

Juli Gupta
2 Min Read

CM Nitish Kumar:

पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि ‘बिहार युवा आयोग’ का गठन किया जायेगा। इस प्रस्ताव को बिहार कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है।

CM Nitish Kumar: रोजगार दिलाने में करेगा मददः

यह आयोग राज्य के लाखों युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और बेहतर भविष्य के रास्ते खोलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना, रोजगार के अवसर देना और ट्रेनिंग के जरिए उन्हें तैयार करना है। इस आयोग में एक चेयरमैन, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। खास बात यह है कि सभी की उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए। यानी सरकार अब युवा नेतृत्व को आगे लाने की दिशा में काम कर रही है।

CM Nitish Kumar: क्या करेगा ‘बिहार युवा आयोग’?

यह आयोग निजी कंपनियों में बिहार के स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दिलाने पर काम करेगा। साथ ही, जो युवा बिहार से बाहर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं, उनके हितों की भी सुरक्षा की जाएगी। सरकार से जुड़े विभागों के साथ मिलकर यह आयोग नीतियां बनाने और लागू करने में मदद करेगा।

CM Nitish Kumar: नशे के खिलाफ अभियानः

इस आयोग की एक और बड़ी जिम्मेदारी होगी कि यह नशे और शराब जैसी सामाजिक बुराइयों से युवाओं को दूर रखे। इसके लिए यह जागरूकता अभियान चलाएगा और युवाओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा।

इसे भी पढ़ें

बिहार में सरकारी नौकरी में डोमिसाइल लागू, सिर्फ राज्य की महिलाओं को 35% आरक्षण मिलेगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं