Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा ‘ससुरा’, रोहिणी आचार्य ने किया पलटवार

3 Min Read

Bihar Election 2025:

खगड़िया, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। गुरुवार, 25 सितंबर को खगड़िया में एक कार्यकर्ता संवाद के दौरान नीतीश कुमार ने अपने भाषण में लालू यादव को ‘ससुरा’ कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, “ससुरा जब खुद हट गया तो अपनी पत्नी को बना दिया। पहले के समय में इतना लोग काम करता था क्या।”

नीतीश का यह बयान वायरल हो गया, और इसे लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X (पहले ट्विटर) पर कड़ा पलटवार किया। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा, “दिमागी तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक सी बात है। जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर महापाप हुआ, जिसकी चारित्रिक नीचता के किस्से तमाम हैं, उस बदजुबान तोंद वाले अंकल के मुंह से घटिया सोच का गुबार निकल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा

उन्होंने आगे कहा, “पागलपन की हद हासिल कर बेचैन आत्मा बन चुके अंकल… बोली जा रही हर गंदी बोली का हिसाब लेने के लिए तैयार बैठी है बिहार की जनता। चाहे लाख दे दो गाली, इस बार बिहार में केवल और केवल भाई तेजस्वी के लिए ही ताली बजेगी।”

नीतीश कुमार का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे उनकी हार की बौखलाहट के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत हमले के तौर पर मान रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना

विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान इस तरह की बयानबाजी मतदाताओं की मानसिकता पर असर डाल सकती है। तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी इस मौके का लाभ उठाने की रणनीति बना सकते हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच यह बयान दोनों पक्षों के लिए महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ साबित हो सकता है।इस विवाद ने बिहार चुनाव में सियासी तापमान और बढ़ा दिया है, और आने वाले दिनों में इसके असर पर नजर बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें

Bihar Election 2025 Survey: बिहार चुनाव 2025 का सर्वे एनडीए- महागठबंधन की जंग में जन सुराज की एंट्री से बदला समीकरण

Share This Article
Exit mobile version