Mukesh Sahni: महागठबंधन में CM फेस, मुकेश सहनी डिप्टी सीएम

Juli Gupta
4 Min Read

Mukesh Sahni:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही सीएम फेस होंगे। गुरुवार को महागठबंधन ने अपने घटक दलों के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी पुष्टि कर दी है। तेजस्वी यादव इस बार के महागठबंधन के CM का चेहरा होंगे। इसकी घोषणा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में की। उन्होंने कहा “यहां बैठे हम सभी ने फैसला किया है कि इन चुनावों में हम तेजस्वी यादव को सीएम चेहरे के रूप में समर्थन करते हैं।” वहीं अशोक गहलोत ने महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरे के रूप में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की है।

एकजुट होकर एनडीए के खिलाफ लड़ाई की घोषणाः

इस ऐलान के बाद महागठबंधन में अब साफ़ हो गया है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा और मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस वार्ता में घटक दलों के नेताओं ने कहा कि हम सभी अब एकजुट हैं और एकजुट होकर NDA के खिलाफ लड़ेंगे।

बीजेपी के पास सीएम फेस नहीः

इस दौरान अशोक गहलोत ने NDA पर निशाना साधा और कहा, “हम अमित शाह जी और उनकी पार्टी के अध्यक्ष से पूछना चाहते हैं कि आपके गठबंधन का सीएम चेहरा कौन है? यह हमारी मांग है क्योंकि हमने देखा कि चुनाव तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया था, लेकिन बाद में हमें पता चला कि किसी और को मुख्यमंत्री चुना गया था।”

20 साल पुरानी निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकेंगेः

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा “हम सभी का दिल से धन्यवाद देते हैं कि मुझ पर पुन: भरोसा जताया है। सभी का दिल से धन्यवाद है। सबसे कहना चाहता हूं कि जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगे। 20 साल पुरानी निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकेंगे।”

उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधा और कहा “जेडीयू के 20 साल राज करने के बाद, 11 साल मोदी के शासन के बाद बिहार सबसे गरीब है। बिहार में इंडस्ट्री नहीं है। बिहार से पलायन हो रहा है। प्रति व्यक्ति आय के मामले में बिहार फिसड्डी है। बिना घूस दिए यहां काम नहीं होता। जनप्रतिनिधियों की भी पूछ नहीं है। डिपार्टमेंट मंत्री नहीं, अफसर चला रहे हैं। कई घोटाले हुए, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। चूहे पुल गिरा दे रहे हैं। पटना की सड़कों पर गोलियां चल रही हैं, बिजनेसमैन की हत्या हो गई, कहीं कुछ नहीं हुआ।”

एनडीए के पास एजेंडा नहीः

तेजस्वी ने मौजूदा सरकार को नकलची बताते हुए कहा “एनडीए ने अपना कोई एजेंडा, ब्लूप्रिंट या मैनिफेस्टो नहीं बताया कि वे आगे आने वाले सालों में क्या करेंगे। ये हमारी नकल करते हैं हमने पेंशन बढ़ाने की, पेंशन बढ़ाने का कह दिया। हमने नौकरी देने का कहा तो नौकरी देने की बात करने लगे। ये थके लोग हैं। ये हर हाल में कुर्सी पर बैठना चाहते हैं, न कि बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”

इसे भी पढ़ें

Gujarat cabinet: गुजरात मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल: भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Share This Article