Modi Trump meeting cancelled:
नई दिल्ली, एजेंसियां। आसियान समिट में मोदी-ट्रम्प की मुलाकात नहीं होगी। PM मोदी का मलेशिया दौरा टल गया है। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पीएम इब्राहिम ने लिखा- आज पीएम मोदी का फोन आया। हमने भारत-मलेशिया के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। हमने इस दौरान आसियान समिट पर भी बात की। मोदी ने मुझे बताया कि वे इस समिट में ऑनलाइन हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस ने ली चुटकीः
प्रधानमंत्री मोदी के मलेशिया न जाने के फैसले पर कांग्रेस ने गुरुवार को दावा किया कि इसके पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रम्प हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मोदी ट्रम्प के सामने घिरना नहीं चाहते
रमेश बोले- सोशल मीडिया पर तारीफ करने और मिलने में फर्कः
रमेश ने लिखा- पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री मोदी कुआलालंपुर सम्मेलन में जाएंगे या नहीं? अब यह लगभग तय हो गया है कि प्रधानमंत्री वहां नहीं जाएंगे। इसका मतलब है कि कई विश्व नेताओं से गले मिलने, फोटो खिंचवाने और खुद को विश्वगुरु बताने के कई मौके हाथ से निकल गए।
पीएम मोदी के वहां नहीं जाने की वजह साफ है- वे राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने नहीं आना चाहते, जो वहां मौजूद होंगे। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी इसी वजह से ठुकरा दिया था।
पहली बार आसियान समिट में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे मोदीः
पीएम बनने के बाद से मोदी अब तक 12 बार आसियान समिट में शामिल हो चुके हैं। 2020 और 2021 में दो साल तक आसियान समिट का आयोजन वर्चुअल हुआ था। तब मोदी इसमें ऑनलाइन शामिल हुए थे।
यह पहली बार होगा जब मोदी आसियान समिट में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे।
आसियान समिट 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में आयोजित किया जाएगा। समिट से संबंधित विचार-विमर्श में भारत की भागीदारी के स्तर पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
मलेशिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ-साथ आसियान के कई साझेदार देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया है। ट्रम्प 26 अक्टूबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर जाएंगे।
इसे भी पढ़ें



