Patna Protest: पटना में पुलिस भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बैरिकेडिंग, CM हाउस की बढ़ाई सुरक्षा

Juli Gupta
2 Min Read

Patna Protest:

पटना, एजेंसियां। पटना की सड़क पर एक बार फिर अभ्यर्थियों का जोरदार हंगामा हो रहा है। सोमवार को बिहार में दरोगा और पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। फिर वे सीएम आवास का घेराव करने निकले।

प्रदर्शन में शिक्षक नेता भी शामिलः

अभ्यर्थियों को रोकने के लिए डाकबंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही, सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ-साथ कई शिक्षक और शिक्षक नेता भी शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की जल्द से जल्द वैकेंसी निकाली जाये।

वैकेंसी निकालने की मांगः

अभ्यर्थियों की माने तो, दारोगा भर्ती को लेकर काफी समय से वैकेंसी निकाले जाने की मांग की जा रही है। लेकिन, अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं लेने के कारण अभ्यर्थियों का गुस्सा फूटा और वे सड़क पर प्रदर्शन करने उतर गए हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक, आने वाले 10 दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी, जिसके बाद नई भर्ती की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसी स्थिति में जल्द ही दरोगा भर्ती की वैकेंसी जारी करनी चाहिए।

अभ्यर्थियों ने की ये भी मांगः

इसके अलावा अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि आने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर उपलब्ध नहीं कराया जाता है और ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी भी नहीं दी जाती है। इतना ही नहीं, आंसर की भी जारी नहीं की जाती है। यह लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय है।

इसे भी पढ़ें

एलबीएसएम कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, जड़ा ताला

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं