Bihar government: बिहार सरकार का महिला सशक्तिकरण अभियान: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की चौथी किस्त जारी

Juli Gupta
3 Min Read

Bihar government:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार ने महिलाओं को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को राज्यभर की महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की चौथी किस्त ट्रांसफर की जा रही है। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और छोटे कारोबार शुरू करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। अब तक इस योजना का लाभ 1.21 करोड़ महिलाओं को मिल चुका है।

सरकार के अनुसार

योजना की शुरुआत 29 अगस्त 2025 को हुई थी। हर लाभार्थी को 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। सरकार के अनुसार, यदि कोई महिला छह महीने तक अपना कारोबार जारी रखती है, तो उसे 2 लाख रुपये तक अतिरिक्त सहायता भी मिलेगी। इस योजना से कई महिलाओं ने सिलाई, ब्यूटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी, पापड़ बनाना, मुर्गी पालन जैसी 18 तरह की छोटी व्यवसायिक गतिविधियों की शुरुआत की है और अपने परिवार की आय बढ़ाई है।

किस्तों का विवरण:

• पहली किस्त: 26 सितंबर को 75 हजार महिलाओं को
• दूसरी किस्त: 3 अक्टूबर को 25 लाख महिलाओं को
• तीसरी किस्त: 6 अक्टूबर को 21 लाख महिलाओं को
• चौथी किस्त: 17 अक्टूबर 2025 को

सरकार ने बताया अगली किस्तें को लेकर

सरकार ने बताया कि अगली किस्तें 24 और 31 अक्टूबर, नवंबर में 7, 14, 21, 28 और दिसंबर में 5, 12, 19, 26 को दी जाएंगी। इन तारीखों का पहले से निर्धारण चुनाव आयोग के नियमों का पालन करने के लिए किया गया है। योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं अपना नाम और स्थिति “बिहार जीविका लिस्ट” ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकती हैं। अधिकारियों का दावा है कि यह योजना न केवल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है, बल्कि ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रही है। इस योजना से महिलाएं न केवल खुद की आमदनी बढ़ा रही हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार देने में भी सक्षम हो रही हैं।

इसे भी पढ़ें

Bihar government: बिहार सरकार में अनुकंपा नियुक्ति अब होगी ऑनलाइन, पोर्टल कल से होगा लॉन्च

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं