Bihar government:
पटना,एजेंसियां। बिहार के बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई राहत योजना की घोषणा की है। अब राज्य के 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के वे युवक-युवतियां, जिनके पास न नौकरी है और न स्वरोजगार, उन्हें सरकार की ओर से हर महीने ₹1000 का भत्ता मिलेगा। यह भत्ता अधिकतम दो साल तक प्रदान किया जाएगा।
Bihar government: योजना का उद्देश्य
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना का मकसद युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पढ़ाई के दौरान आर्थिक सहारा देना है। जब तक युवा आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे, वे अपनी पढ़ाई और भविष्य की तैयारी पर पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसी सोच के तहत पहले से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार कर स्नातक बेरोजगार युवाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।
Bihar government: सोशल मीडिया पर जानकारी
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “नवंबर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से युवाओं को रोजगार और सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है। अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है।”उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देकर नौकरी और स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह नया भत्ता योजना शुरू की गई है, ताकि पढ़ाई और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आर्थिक बोझ का सामना न करना पड़े।
Bihar government: कौन होंगे पात्र?
यह भत्ता 20–25 साल के उन स्नातक युवक-युवतियों को मिलेगा, जो वर्तमान में किसी संस्थान में अध्ययनरत नहीं हैं, जिनका कोई स्वरोजगार नहीं है और न ही सरकारी/निजी क्षेत्र में नियोजन प्राप्त है। नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि इस आर्थिक सहायता का उपयोग युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और प्रशिक्षण पर करेंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें और राज्य व देश के विकास में योगदान दे सकें।
इसे भी पढ़ें
Nitish Kumar: नीतीश कुमार को चुनाव से पहले झटका: JDU के दो दिग्गज नेता जन सुराज में हुए शामिल

