Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अशोक धाम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों का विश्वास एनडीए सरकार पर बढ़ा है और यह सरकार भारी बहुमत से बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण में डबल इंजन की सरकार का योगदान एनडीए को आशीर्वाद स्वरूप मिला है और इस बार साल 2010 का रिकॉर्ड टूटने वाला है।
इसी तरह, बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा से एनडीए के जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री संतोष निराला भी मतगणना शुरू होने से पहले रामेश्वर मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मंदिर दर्शन के बाद वे सीधे मतदान केंद्र पर गए। बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ। मतगणना के दौरान सभी मतगणना केंद्रों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। अब जनता और राजनीतिक पार्टियों की नजरें परिणाम पर टिकी हैं कि बिहार की सत्ता पर किस गठबंधन का कब्जा होगा।

