Bihar Election Result 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गए है। अब बारी है चुनाव के परिणाम की। 14 नवम्बर यानी कल वोटों की गिनती होगी। राजधानी पटना में A.N. कॉलेज में काउंटिंग होगी। सुबह 9 बजे से रूझान आने शुरू हो जायेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
सुबह 8 बजे से शुरु होगी मतगणनाः
चुनाव आयोग ने बताया कि, मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु होगी। पहले आदे घंटे में बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी. इसके बाद सुबह 8:30 बजे से EVM मशीनों की गिनती शुरु होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुबह 9 बजे तक शुरुआती रुझान सामने आने लगेंगे।
14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14 टेबल लगाए गएः
बता दें, मतगणना स्थल पर पटना के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि, दोपहर 12 बजे के बाद विजेता उम्मीदवारों के नतीजे आने शुरु हो जाएंगे। साथ ही, जीत के बाद उम्मदीवारों को पटना डीएम के द्वारा A.N कॉलेज परिसर में ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
मतगणना केंद्रों पर सख्तीः
केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर सख्त मनाही है, फोन धराने पर मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा।
केवल पास धारकों को ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति है, बिना पास कोई भी अंदर नहीं जा सकता है।
साथ ही, जीत के बाद विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण पाबंदी है, जो 16 नवम्बर तक लागू रहेगा।
मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः
मतगणना स्थल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्थल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों और बिहार पुलिस की कई टुकड़ियों को यहां तैनात किया गया है। आसपास के इलाकों में नो-एंट्री ज़ोन और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, जिसके लिए जगह-जगह पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं। स्ट्रॉन्ग रूम, गिनती टेबल और मीडिया जोन तक की रिकॉर्डिंग की जाएगी।
