Bihar Chunav:
पटना,एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान मंगलवार को पूरे राज्य में शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुबह 11 बजे तक 31.38% मतदान दर्ज किया गया है। इस चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जहां 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात:
चुनाव आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। आयोग ने सभी जिलों में सुरक्षा, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए हैं।
20 जिलों में मतदान की स्थिति:
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान किशनगंज में 34.74% और सबसे कम मधुबनी में 28.66% दर्ज किया गया है। वहीं, गया में 34.07%, जमुई में 33.69%, पूर्णिया में 32.94% और बांका में 32.91% मतदान हुआ है। अन्य जिलों में भी मतदान रफ्तार पकड़ रहा है।
बढ़ रही है वोटरों की भागीदारी:
सुबह के ठंडे मौसम के बावजूद ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। महिला मतदाताओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही है। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं। दूसरे चरण का यह मतदान राज्य के सत्ता समीकरण को तय करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
