Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी की अचानक बैठक, सीट बंटवारे पर हो सकती है चर्चा

Abhishek Singh
2 Min Read

Bihar Assembly Election:

पटना, एजेंसियां। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अचानक आरजेडी विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक बुधवार को दोपहर 2 बजे उनके आवास 1 पोलो रोड पर होगी और इसकी अध्यक्षता खुद तेजस्वी यादव करेंगे। बैठक में आरजेडी के सभी विधायक शामिल होंगे।

बैठक में होंगे बड़े फैसले

Bihar Assembly Election:

सूत्रों की मानें तो बैठक में सीटों के बंटवारे और महागठबंधन के रणनीतिक निर्णय पर चर्चा हो सकती है। पिछले कुछ समय से सीटों को लेकर खींचतान चल रही है और अब चुनाव नजदीक है, इसलिए पार्टी नेतृत्व कदम-कदम पर रणनीति तय करने में जुटा है। माना जा रहा है कि सितंबर में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो सकती है, इसके पहले आरजेडी इस बैठक में महागठबंधन के साथ सीटों को अंतिम रूप देने पर विचार कर सकती है।

चुनाव तैयारियों का जायजा

Bihar Assembly Election:

बैठक में विधायक दल से यह भी पूछा जाएगा कि उनके क्षेत्रों में जनता का फीडबैक क्या है और वे किस तरह चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी नेताओं द्वारा विधायकों का पूरा प्रोफाइल तैयार किया जाएगा, ताकि यह तय किया जा सके कि कौन से क्षेत्र में किस प्रत्याशी को मौका दिया जाए या चेहरा बदला जाए।

विशेष रूप से इस बैठक को आरजेडी के आगामी चुनाव रणनीति के लिए अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञ मान रहे हैं कि बैठक में लिए गए फैसले महागठबंधन की स्थिति और सीट बंटवारे पर सीधे असर डाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: तेजस्वी ने बिहार बंद को बताया सुपर फ्लॉप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं