Ranjan Pathak Encounter: बिहार चुनाव से पहले कुख्यात रंजन पाठक समेत 4 को पुलिस ने किया ढेर

Juli Gupta
2 Min Read

Ranjan Pathak Encounter:

पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनावों के माहौल के बीच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में चार कुख्यात अपराधी मारे गए हैं, जिनमें से तीन सीधे तौर पर बिहार के सीतामढ़ी जिले से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश बिहार में आगामी चुनाव प्रक्रिया से पहले अशांति फैलाने और बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे।

‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग को झटकाः

मारे गए अपराधियों में गैंग का सरगना रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक शामिल हैं। ये तीनों सीतामढ़ी के रहने वाले थे। बिहार पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी, क्योंकि ये अपराधी ‘सिग्मा एंड कंपनी’ नाम से एक संगठित गिरोह चलाते थे। इस गैंग का नेटवर्क बिहार की सीमा से नेपाल तक सक्रिय था और इसने सीतामढ़ी समेत आसपास के जिलों में कई सनसनीखेज हत्याओं और रंगदारी की वारदात को अंजाम दिया था।

दिल्ली में हुआ ज्वाइंट ऑपरेशनः

बुधवार देर रात करीब 2:20 बजे, दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग इलाके में यह मुठभेड़ हुई। बिहार पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की ज्वाइंट टीम अपराधियों को घेरने में कामयाब रही। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों अपराधी जिनमें दिल्ली का अमन ठाकुर भी शामिल था मारा गया।

इसे भी पढ़ें 

Surya Hansda: बीजेपी का आरोप-पत्थर माफियाओं के इशारे पर हुई सूर्या हांसदा की हत्या, झामुमो ने बताया निराधार

Share This Article