Air India Bihar offer:
पटना, एजेंसियां। बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए एअर इंडिया ने एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। शिक्षा मंत्रालय और एयर इंडिया के बीच हुए समझौते के बाद अब बिहार के 63 लाख विद्यार्थियों को हवाई यात्रा में विशेष छूट और सुविधाएँ मिलेंगी। यह सुविधा उन छात्रों को दी जाएगी जिनका अपार (Automated Permanent Academic Record) कार्ड बन चुका है।
10% डिस्काउंट, 10 किलो अतिरिक्त बैगेज और फ्री डेट चेंज:
एअर इंडिया ने घोषणा की है कि अपार कार्डधारी छात्रों को घरेलू उड़ानों पर 10% किराया छूट दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए 10 किलो अतिरिक्त बैगेज की अनुमति होगी यानी वे सामान्य 15 किलो की जगह 25 किलो सामान ले जा सकेंगे। इसके अलावा, छात्र एक बार यात्रा की तिथि में निशुल्क बदलाव भी कर सकेंगे। टिकट बुकिंग के दौरान छात्रों को केवल अपनी अपार संख्या दर्ज कर इसे वेरिफाई कराना होगा।
63 लाख छात्रों को होगा लाभ:
राज्य में 12 से 30 वर्ष की आयु के लगभग 63 लाख छात्रों का अपार कार्ड बन चुका है। इन्हें डिजिलॉकर से जोड़ दिया गया है, जिससे उनके सभी शैक्षणिक दस्तावेज एक क्लिक में उपलब्ध रहते हैं। अब इन्हें हवाई किराए में भी यह सुविधा मिलेगी।
अपार कार्ड के अन्य लाभ:
अपार कार्ड से छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड एक जगह उपलब्ध होते हैं, जिससे प्रवेश, नामांकन और दस्तावेज़ सत्यापन आसान हो जाता है। यह फर्जी दस्तावेजों पर भी रोक लगाता है। कार्ड स्कूल में ही आधार और अभिभावक की सहमति के साथ बनाया जाता है।एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह पहल युवाओं को दुनिया से जोड़ने, उनकी यात्राएँ आसान और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी छात्रों की शिक्षा और यात्रा अनुभव दोनों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

