Accident in Katihar:
पटना, एजेंसियां। बिहार के कटिहार जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 विषहरी स्थान पर देर रात बेरिकेटिंग का काम कर रहे दो मजदूरों को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. हनीफ (48) और मो. गुलजार (24) के रूप में हुई है, जो आपस में चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार, समेली प्रखंड कार्यालय के पास सीएम के आगमन की तैयारी को लेकर लगभग 40 मजदूर रातभर काम कर रहे थे। सुबह करीब 4 बजे एक स्कार्पियो, जो ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बेरिकेटिंग कर रहे दोनों मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों मजदूर हवा में उछलकर सड़क पर गिरे और फिर गाड़ी उन्हें रौंदते हुए फरार हो गई।
एनएच-31 को किया जाम
हादसे के बाद गुस्साए मजदूरों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। इसके कारण पूर्णिया-बरौनी मार्ग पर यातायात ठप हो गया। आक्रोशित मजदूर मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे तक हाईवे जाम रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मजदूरों को समझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया।
पुलिस ने दोनों शवों को लिया कब्जे में
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 सितंबर को कटिहार जिले के समेली में साहित्य रत्न अनूप लाल मंडल की प्रतिमा अनावरण सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। उसी की तैयारी के दौरान यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिससे पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
इसे भी पढ़ें
Nitish Kumar: नीतीश कुमार को चुनाव से पहले झटका: JDU के दो दिग्गज नेता जन सुराज में हुए शामिल
