Arms suppliers arrested: बिहार में 9 हथियार सप्लायर धराये, गोला-बारूद भी बरामद

1 Min Read

Arms suppliers arrested:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना में 9 हथियार सप्लायर पकड़े गये हैं। पटना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 9 अपराधियों को पटना से गिरफ्तार किया है।
ये सभी चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मोहल्ले में पकड़े गये हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में 9 से 10 लोग हथियारों के साथ मौजूद हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

भारी मात्रा में हथियार बरामदः

इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं। इनमें 5 रायफल, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 29 कारतूस, और 3 खोखा शामिल है।

इसे भी पढ़ें

परंपरा और विधि विधान के साथ मना ईस्टर

Share This Article
Exit mobile version