Bihar elections: बिहार चुनावः आचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले 3 शिक्षक सस्पेंड

Anjali Kumari
2 Min Read

Bihar Elections:

पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में 3 शिक्षक निलंबित कर दिये गये हैं। सारण जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तीन शिक्षकों को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

महिला शिक्षिका ने अपने विचार व्यक्त कियेः

पहला मामला छपरा के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी से जुड़ा है। जांच में पाया गया कि उन्होंने ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में भाग लिया और सार्वजनिक रूप से अपने राजनीतिक विचार व्यक्त किए, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

प्रधानाध्यापक ने राजनीतिक दलों संग चर्चा कीः

दूसरा मामला मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह का है। उन्होंने भी इसी कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक चर्चा की।

एक शिक्षक ने एक नेता को वोट देने की अपील कर डालीः

तीसरा मामला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया के शिक्षक चंद्रमोहन कुमार सिंह का है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निलंबन और विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसे भी पढ़ें

Bihar elections: बिहार चुनाव से पहले राजद ने 27 नेताओं को पार्टी से निकाला


Share This Article