Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार चुनाव 2025 में आज विपक्षी INDIA ब्लॉक (महागठबंधन) अपने बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र “तेजस्वी प्रण पत्र” को जारी करने जा रहा है। इस घोषणापत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार
सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री पद के लिए एक नए नाम की भी घोषणा की जा सकती है। इससे राज्य की राजनीतिक दिशा में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल इस पद पर तेजस्वी यादव हैं, जो महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। घोषणापत्र जारी करने से पहले RJD, कांग्रेस और वामपंथी दलों के बीच सहमति बनाने की कवायद चल रही है। यह घोषणापत्र राहुल गांधी के बिहार दौरे से एक दिन पहले जारी किया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा
“हमने मुख्यमंत्री का चेहरा पहले ही घोषित कर दिया है। अब हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें अगले पांच सालों का पूरा रोडमैप होगा। हम बिहार को नंबर वन बनाने के लिए विजन पेश कर रहे हैं, जबकि एनडीए के पास कोई ठोस योजना नहीं है।” यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “त्योहारों के दौरान 12,000 ट्रेनों के चलाने का दावा झूठा निकला”, और लोगों से अपील की कि वे छठ पूजा के बाद भी राज्य में रहकर बदलाव के लिए वोट करें। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि अगर RJD-कांग्रेस-वाम गठबंधन को सत्ता मिलती है, तो अल्पसंख्यक समुदाय से एक डिप्टी सीएम नियुक्त किया जा सकता है। इससे पहले वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई थी, जिससे निषाद वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई थी।
इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, “एक यादव और एक निषाद को तो नामित किया गया, लेकिन मुसलमानों को नजरअंदाज कर दिया गया है, जबकि उनकी संख्या दोनों से अधिक है।” घोषणापत्र में तेजस्वी यादव के हालिया वादों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें प्रमुख हैं:
- हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए कानून
- अत्यंत पिछड़े वर्गों (EBC) के लिए ‘अति पिछड़ा संकल्प’
- EBC अत्याचार निवारण कानून (SC/ST एक्ट की तर्ज पर)
- वंचित जातियों को 25 करोड़ रुपये तक के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में आरक्षण
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार जातिगत सर्वे के नतीजों के आधार पर आरक्षण बढ़ाने का कानून लाएगी और उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करेगी ताकि वह न्यायिक समीक्षा से सुरक्षित रहे। इस बीच, सीट बंटवारे को लेकर हुई नाराजगी के बाद RJD और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एकता की उम्मीद तब बढ़ी है जब राहुल गांधी बुधवार को तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा करेंगे। दोनों की रैलियां मुजफ्फरपुर और दरभंगा में होंगी।
इसे भी पढ़ें



