Bihar job openings 2025: बिहार में नए साल में 3 लाख पदों पर होगी बहाली

Anjali Kumari
3 Min Read

Bihar job openings 2025

पटना, एजेंसियां। बिहार में नये साल में बड़े पैमाने पर बहाली की तैयारी शुरू हो गई है। नये साल की शुरुआत के साथ ही राज्य में करीब तीन लाख से ज्यादा रिक्त पदों पर अगले तीन महीनों के भीतर बहाली प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर विभिन्न विभागों ने अब तक लगभग 1.75 लाख खाली पदों की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दी है। इन पदों पर बहाली के लिए जल्द ही संबंधित आयोगों और नियुक्ति एजेंसियों को अनुशंसा भेजी जाएगी।

1.5 लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की अनुशंसा जारी

इसके अलावा करीब 1.5 लाख पदों पर पहले ही बहाली की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आयोगों और संस्थाओं को अनुशंसा भेजी जा चुकी है। इन पदों के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया और परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने की संभावना है। विभागों के अनुसार, भर्तियों के नोटिफिकेशन चरणबद्ध तरीके से जारी किए जाएंगे।

31 दिसंबर तक रिकत पदों का विवरण मांगा गया

सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक, युवाओं को अधिक से अधिक सरकारी नौकरी देना सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार और नौकरियां देने की योजना पर काम किया जा रहा है। सभी विभागों से 31 दिसंबर तक रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी मांगी गई है, जिसके बाद कुल रिक्तियों की संख्या तय होगी।

गृह विभाग में 38 हजार पद खाली

विभागवार आंकड़ों की बात करें तो गृह विभाग में सबसे ज्यादा करीब 38 हजार पद खाली हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग में 35 हजार, ऊर्जा विभाग में 7500, कृषि विभाग में 5500 और स्वास्थ्य विभाग में करीब 4 हजार पद रिक्त हैं। इन भर्तियों में पुलिस, शिक्षक, स्वास्थ्य और तकनीकी पदों की संख्या अधिक रहने की उम्मीद है।

स्थानीय रोजगार पर भी फोकस

सरकारी नौकरियों के साथ-साथ राज्य सरकार स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन पर भी जोर दे रही है। इसके लिए कौशल विकास और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को मजबूत किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि युवा न सिर्फ नौकरी पाएं, बल्कि खुद भी रोजगार के अवसर पैदा करें।

Share This Article