भागलपुर, एजेंसियां। बिहार के नवगछिया में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी है। नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी की वारदात सामने आई है। इस हादसे में एक भांजा और बहन भी घायल हैं। कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में नित्यानंद राय के दो भांजों जयजीत यादव और विकल यादव में गोलीबारी हुई थी।
इस गोलीबारी में विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसी गोलीबारी में नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है और वह गंभीर हालात में हैं।
पुलिस कर रही मामले की जांचः
घटना की सूचना मिलने पर परवत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विकल यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर हास्पिटल भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इसे भी पढ़ें
बिहारः भागलपुर स्टेशन पर पत्नी ने सौतन के साथ पति को पकड़ा, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा





