पटना हादसे के बाद हाजिरी को लेकर नए निर्देश जारी
पटना, एजेंसियां। Bihar Teacher News: पटना में दानापुर के नासरीगंज घाट पर शुक्रवार को नाव पर चढ़ने के दौरान एक शिक्षक गंगा में गिरे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।
शिक्षकों में इस घटना को लेकर बेहद आक्रोश है। उनकी शिकायत है कि बाढ़ के दिनों में जान खतरे में डालकर वो नदी पार करके स्कूल जाते हैं।
समय पर स्कूल पहुंचने की पाबंदी के कारण वो अपनी जान की फिक्र नहीं करते और नदी पार करके सैकड़ों शिक्षक स्कूल जाते हैं।
इससे बाढ़ में हर दिन नाव से गंगा नदी पार करने में शिक्षकों को जान का खतरा रहता है।
शुक्रवार के हादसे के बाद शिक्षा विभाग ने पदाधिकारियों को कहा है कि एक घंटे विलंब से पहुंचने पर शिक्षक और संबंधित कर्मचारी को अनुपस्थित नहीं माना जाएगा।
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को क्या दी राहत?
बिहार में शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों से कहा है कि अगर कुछ विशेष कारणों से शिक्षक या कर्मी विद्यालय निर्धारित समय पर नहीं पहुंचते हैं, तो विलंब से दर्ज उपस्थिति मान्य होगी।
यह देरी एक घंटे तक मान्य की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है।
नदी पार करके जाने वालों को क्या मिलेगी सुविधा?
शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव ने जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन घाटों से शिक्षक / कर्मी / स्कूली बच्चे अपने विद्यालय नदी पार करके आते-जाते हैं, उन घाटों पर सरकारी नाव की व्यवस्था की जाये।
नाव पर लाइफ जैकेट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करायी जायें। साथ ही घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था की जायें।
इसे भी पढ़ें