Diwali 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इस साल दिवाली 2025 का उत्सव पारंपरिक 5 दिनों के बजाय 6 दिनों तक मनाया जाएगा। दीपोत्सव में धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), मुख्य दिवाली (लक्ष्मी पूजन), गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे प्रमुख पर्व शामिल होते हैं। हालांकि, इस साल त्रयोदशी तिथि में बढ़ोतरी के कारण उत्सव का कालावधि लंबा हो गया है और छोटी-बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी।
दीपोत्सव 2025 की तिथियां और महत्व:
• शनिवार, 18 अक्टूबर – दिनभर द्वादशी तिथि रहेगी और इसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। ज्योतिष अनुसार इस दिन धनतेरस मनाना शुभ है।
• रविवार, 19 अक्टूबर – त्रयोदशी तिथि दोपहर 1:51 बजे तक रहेगी। इस दिन भी पूजा और खरीदारी की जा सकती है। भगवान धन्वंतरि की पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त शुभ रहेगा।
• सोमवार, 20 अक्टूबर – कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली मनाई जाएगी। इसके बाद प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन होगा, जिससे छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी।
• मंगलवार, 21 अक्टूबर – इस दिन अमावस्या तिथि जारी रहेगी, इसलिए गोवर्धन पूजा नहीं होगी।
• बुधवार, 22 अक्टूबर – कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा तिथि के अनुसार गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का आयोजन होगा।
• गुरुवार, 23 अक्टूबर – दीपोत्सव का छठा दिन भाई दूज के रूप में मनाया जाएगा। बहन अपने भाई का टीका कर भोजन कराएंगी और उनकी लंबी उम्र की कामना करेंगी।
इस तरह, इस साल दीपोत्सव की लंबाई बढ़कर 6 दिनों की हो गई है। त्रयोदशी तिथि में वृद्धि और पंचांग अनुसार तिथियों के क्रम में बदलाव के कारण यह विशेष अवसर और भी अनोखा बन गया है। परिवार और समाज के लोग इन छह दिनों में पर्व की सभी परंपराओं और धार्मिक अनुष्ठानों का आनंद लेंगे।
इसे भी पढ़ें
DA hike before Diwali: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 3 फीसदी बढ़ा डीए