Bihar Public Service Commission:
पटना, एजेंसियां। बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) जल्द ही चौथे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE-4) प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को 10 अगस्त 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश भी दिया है। इस बार की भर्ती में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। करीब 1.60 लाख पदों पर बहाली होगी। इसमें 40,000 से ज्यादा कंप्यूटर शिक्षकों की भी भर्ती होगी।
Bihar Public Service Commission: 10 अगस्त से पहले होगी परीक्षाः
शिक्षा विभाग के अनुसार, BPSC TRE-4 की परीक्षा 10 अगस्त से पहले OMR शीट पर ली जाएगी। परीक्षा में सामान्य अध्ययन (50 अंक) और विषय-विशेष (100 अंक) से जुड़े सवाल होंगे। इसके साथ ही TRE-3 में रिक्त बचे 21,397 पदों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है। सरकार ने 7,279 स्पेशल शिक्षकों की भी नियुक्ति का फैसला लिया है। इन पदों के लिए उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। BSSTET या CTET पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। विभाग ने अनुकंपा के आधार पर 6,421 पदों पर नियुक्ति की तैयारी कर ली है। ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार के मुखिया की सेवा के दौरान मौत हो गई हो। जुलाई से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी।
Bihar Public Service Commission: महिला शिक्षकों की समस्याएं भी सुलझेंगीः
बैठक में शिक्षा मंत्री ने महिला शिक्षकों के मातृत्व अवकाश से जुड़ी दिक्कतों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों के लिए भूमि बैंक बनाने और विधायकों व विधान पार्षदों द्वारा सुझाए गए मामलों को भी प्राथमिकता से सुलझाने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें
प्रशांत किशोर की हालत चिंताजनक, BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर कर रहे अनशन