पटना, एजेंसियां। बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC), पटना ने ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत 4361 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Police: आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं
“Bihar Police Driver Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर आवेदन सबमिट करें
Bihar Police: पदों का विवरण
श्रेणी पदों की संख्या
अनारक्षित (UR) 1772
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 436
अनुसूचित जाति (SC) 632
अनुसूचित जनजाति (ST) 24
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 757
पिछड़ा वर्ग (BC) 492
पिछड़ा वर्ग महिला 248
कुल पद 4361
Bihar Police: योग्यता
शैक्षणिक: 10+2 (इंटरमीडिएट) पास
ड्राइविंग लाइसेंस: हल्का/भारी मोटर वाहन का वैध लाइसेंस अनिवार्य
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार):
UR: 20 से 25 वर्ष
BC/EBC पुरुष: 20 से 27 वर्ष
BC/EBC महिलाएं: 20 से 28 वर्ष
SC/ST और ट्रांसजेंडर: 20 से 30 वर्ष
संविदा नियोजित अभ्यर्थियों को नियोजन अवधि के अनुसार छूट मिलेगी।
Bihar Police: चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा (केवल शारीरिक परीक्षा के लिए अर्हक)
शारीरिक दक्षता परीक्षा
मोटर वाहन चालन परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
Bihar Police: आवेदन शुल्क
SC/ST: ₹180
अन्य सभी वर्ग: ₹675
भुगतान ऑनलाइन मोड से होगा
इसे भी पढ़ें
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23 जुलाई: एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड