NDA को सबसे ज्यादा सीटें देने वाले मिथिलांचल के 4 विधायक बनेंगे मंत्री
पटना, एजेंसियां। बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। BJP कोटे के 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। सभी विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं।
NDA को सबसे ज्यादा सीटें देने वाले मिथिलांचल के 4 विधायक बनेंगे मंत्री बनेंगे। JDU कोटे से कोई नया मंत्री नहीं होगा।
सभी नये मंत्री बीजेपी के होंगेः
शपथ ग्रहण से पहले सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद, विजय मंडल और संजय सरावगी समेत सातों विधायक बीजेपी ऑफिस पहुंचे। चारों ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की।
मंत्रियों की लिस्ट पहुंची राजभवनः
इससे पहले अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ मंत्रियों की लिस्ट लेकर राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल के प्रधान सचिव को शपथ लेने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी।
दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दियाः
इससे पहले बुधवार सुबह करीब 10 बजे दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने CM नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंपा।
ये लेगें मंत्री पद की शपथः
संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, विजय मंडल, राजू सिंह, सुनील कुमार, मोतीलाल प्रसाद और कृष्ण कुमार उर्फ मंटू।
इसे भी पढ़ें