गया, एजेंसियां। बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पिरासिन गांव में अपराधियों ने एक ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मुंशी रामवृक्ष यादव की गला रेतकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और SIT की टीम मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही, डॉग स्क्वायड और FSL की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
बिहार में विकास का प्रतीक नीतीश कुमार: श्रम मंत्री संतोष सिंह