पटना, एजेंसियां। बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वह दलितों को लेकर जाति सूचक बयान देने के चलते विवादों से घिरे हैं।
शनिवार शाम मुन्ना शुक्ला ने लालू यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि हम भी भूमिहार ही हैं, च..र थोड़े ही हैं।
मुन्ना शुक्ला से सवाल पूछा गया कि भूमिहारों के वोट की बात हो रही है… सवाल बीच में ही काटते हुए मुन्ना शुक्ला ने दलितों को लेकर बयान दे दिया।
दरअसल मुन्ना शुक्ला टिकट की आस लिये राबड़ी आवास पहुंचे थे। वो वैशाली से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं।
चर्चा है कि मुन्ना शुक्ला या उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला राजद के टिकट पर वैशाली से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इधर मुन्ना शुक्ला के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गी है। बीजेपी और जदयू ने राजद को घेरा तो कांग्रेस मुन्ना शुक्ला का बचाव करती दिखी। इधर बवाल बढ़ता देख मुन्ना शुक्ला ने माफी मांगी है।
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली आज मेरठ में, जयंत चौधरी भी रहेंगे मौजूद