Bihar Government Bus Service:
पटना, एजेंसियां। त्योहारों के मौके पर अपने परिवार के साथ समय बिताने की चाह रखने वाले बिहारी प्रवासियों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है, ताकि प्रवासी अपने घर सुरक्षित और सस्ते में लौट सकें। इस पहल के तहत त्योहारी सीजन में यात्रियों को लंबी दूरी की बस यात्रा पर भारी छूट दी जा रही है।
लंबी दूरी के रूटों पर राहत
Bihar Government Bus Service:
उदाहरण के लिए, भागलपुर–अंबाला रूट पर एसी स्लीपर बस का मूल किराया 3,603 रुपये था, जिसे अब सरकार की ओर से 1,113 रुपये की छूट देकर 2,490 रुपये कर दिया गया है। नॉन-एसी बस में भी 2,122 रुपये के किराए पर 632 रुपये की छूट दी गई है, जिससे किराया घटाकर 1,490 रुपये हो गया।
वहीं पटना–दिल्ली रूट पर एसी बस का किराया 1,873 रुपये से घटाकर 1,254 रुपये किया गया है, जबकि नॉन-एसी बस में 394 रुपये की छूट मिल रही है। एसी स्लीपर बस की टिकट पर 919 रुपये की राहत दी गई है।
सीधी बसें पांच पड़ोसी राज्यों तक
Bihar Government Bus Service:
BSRTC की यह सेवा पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर सहित 13 जिलों से दिल्ली और अन्य पड़ोसी राज्यों के शहरों तक चलेगी। इसमें अंबाला, गुरुग्राम, पानीपत, रांची, धनबाद, बोकारो, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, सारनाथ, कोलकाता, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर शामिल हैं।
टिकट बुकिंग और सेवा अवधि
Bihar Government Bus Service:
इन बसों की टिकट BSRTC की आधिकारिक वेबसाइट bsrtc.bihar.gov.in
से बुक की जा सकती है। टिकट बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है और बस सेवा 20 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, ताकि प्रवासी छठ, दीपावली और दुर्गापूजा जैसे अवसर पर घर आसानी से लौट सकें।
इसे भी पढ़ें
Bihar bus: बिहार की बसों में अब आगे की 4 सीटें महिलाओं के लिए होंगी आरक्षित