Bihar Elections:
पटना, एजेंसियां। महागठबंधन में सीटों के औपचारिक बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें से कुल 22 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। उन उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से सिंबल भी दे दिए गए हैं। जिसके बाद यह पूरी तरह से साफ़ हो गया है।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटंबा से टिकट दिया गया है। महागठबंधन की बात करें तो कांग्रेस के साथ राजद, वीआईपी, सीपीआई माले, सीपीएम और सीपीआई चुनाव लड़ रही है। हालांकि इनमें अब तक सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पायी है।
इधर, सीटों के बंटवारे का पेंच सुलझे बिना ही पहले राजद ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू कर दिया। इसके बाद सीपीआइएमएल ने भी अपने प्रत्याशियों को टिकट दे दिया, तो अब कांग्रेस भी पीछे क्यों रहती। कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
कांग्रेस की पहली सूचीः
कुटुंबा – राजेश राम
राजापाकर प्रतिमा दास
बिक्रम – अनिल कुमार
वैशाली – संजीव सिंह
रीगा – अमित कुमार टुन्ना
फुलपरास – सुबोध मंडल
सुल्तानगंज – ललन कुमार
बेगूसराय – अमिता भूषण
बछवाड़ा – गरीब दास
औरंगाबाद – आनंद शंकर
बरबीघा – त्रिशुलधारी सिंह
लखीसराय – अमरेश कुमार
नालंदा – कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया
बगहा – जयेश सिंह
वजीरगंज अवधेश सिंह
सोनबरसा – तारिणी ऋषिदेव
राजपुर – विश्वनाथ राम
अमरपुर – जितेंद्र सिंह
रोसड़ा – ब्रजकिशोर रवि
गोपालगंज ओमप्रकाश गर्ग
मुजफ्फरपुर – विजेंद्र चौधरी
गोविंदगंज- शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय
इसे भी पढ़ें