Bihar Election 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। सीट बंटवारे को लेकर NDA और महागठबंधन दोनों में खींचतान जारी है। जहां एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने 35 सीटों की मांग कर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं महागठबंधन में मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद को लेकर अड़े हुए हैं।
NDA में चिराग की जिद
दिल्ली में बीजेपी नेताओं और चिराग पासवान के बीच बैठक हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 20-22 सीटें देने को तैयार है, जबकि चिराग 35 सीटों की मांग पर अड़े हैं।
चिराग की चार प्रमुख मांगें:
2024 लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के अनुरूप विधानसभा में हिस्सेदारी।
2020 में मिले वोट प्रतिशत को आधार बनाया जाए।
हर लोकसभा सीट के तहत कम से कम दो विधानसभा सीटें दी जाएं।
गोविंदगंज समेत कुछ सीटों पर LJP(R) उम्मीदवारों को मौका मिले।
चिराग ने वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई जिलों में 2-2 सीटों की दावेदारी की है।
महागठबंधन में सहनी की शर्त
उधर, महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग तय हो गई है, लेकिन वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की मांग पर अड़े हैं। सूत्रों के अनुसार, सहनी ने पिछले तीन महीनों में 27 बार खुद को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात दोहराई है।
उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वह डिप्टी सीएम पद के “अंतिम विकल्प” हैं।
दिल्ली से पटना तक हलचल
आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में बिहार के चुनावी समीकरणों पर चर्चा होगी। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, आज सीट शेयरिंग पर कोई बड़ा ऐलान संभव है।
चिराग का बयान
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं। बिहार में हर सीट जनता के सम्मान की सीट है।” फिलहाल बिहार की सियासत में दो सवालों पर सबकी निगाहें हैं कौन बनेगा डिप्टी सीएम? और किसे मिलेगी कितनी सीट?
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: भाजपा का नया नारा – “25 से 30, हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश”