पटना, एजेंसिआं। बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। मृत कारोबारी मिठाई दुकान का मालिक बताए जा रहे हैं, जो चांदी का कारोबार भी करते थे।
यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के इमामबाड़ा के पास की है, जहां अपराधियों ने 65 वर्षीय अवधेश अग्रवाल के बेडरूम में घुसकर उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया।
आगरा के रहनेवाले थे व्यवसायीः
मृतक अवधेश अग्रवाल मूल रूप से आगरा के रहने वाले थे और खेतान मार्केट के पास स्थित मिठाई दुकान के मालिक थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी।
ऐसे घटी घटनाः
जानकारी के अनुसार, पटना के बाकरगंज में अपराधियों ने एक मिठाई दुकान के मालिक के घर में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे कारोबारी की मौत हो गई। मृतक अवधेश अग्रवाल पटना में अकेले ही रहते थे।
रविवार रात करीब 11:30 बजे अपनी मिठाई दुकान बंद कर अपने घर पहुंचे। वो अपने बेडरूम में ही थे, तभी अचानक कुछ अपराधी उनके घर में घुस गए। ये अपराधी अवधेश के घर वापस आने का ही इंतजार कर रहे थे।
इसलिए जैसे ही अवधेश घर पहुंचे और बेडरूम में गए। अपराधी भी उनके पीछे-पीछे बेडरूम में घुस गए। इसके बाद अपराधियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।
गोली की आवाज सुन पहुंचे लोगः
गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जब अवधेश के घर पहुंचे तो अवाक रह गए, वो लोग खून से लथपथ अवधेश अग्रवाल को लेकर अस्पताल पहुंचे।
इसे भी पढ़ें